पटना : त्योहारों और शादी के सीजन को देखते हुए एक बार फिर से बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन पटना के होटल मौर्या में होने जा रहा है। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी (13 एवं 14 अगस्त, 2021) में 40 स्टॉल्स लगाए जाएंगे जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सजावट उत्पाद फुटवेयर्स आदि उपलब्ध होंगे।
इस प्रदर्शनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदर्शनी के आयोजक व बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक संजय अग्रवाल ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में रियल व आर्टिफीसियल ज्वेलरी दोनों ही उपलब्ध होंगे जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। साथ ही इस प्रदर्शनी में भारतीय एवं पश्चिमी परिधानों को शामिल किया गया है ताकि प्रदर्शनी में आने वाले ग्राहक अपनी पसंद की खरीददारी कर सकें। इस बार रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए हमने कई खास ज्वेलरी और परिधानों को अपने प्रदर्शनी में शामिल किया है ताकि ग्राहक अपने चहेते लोगों को उपहार स्वरुप कुछ विशेष दे सकें।