हड्डी एवं नस संबंधित रोगों के लिए चेन्नई के सर्जन डॉ. कुणाल पटेल 3 जून को पटना में उपलब्ध

पटना : साईं हेल्थ केयर एंड वेलनेस सेंटर व अपोलो हॉस्पिटलस चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में 3 जून को हड्डी एवं नस संबंधित रोगों के लिए ओपीडी सेवाएं पटना में उपलब्ध होंगी। देश के प्रसिद्द जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. कुणाल पटेल इसके लिए पहली बार बिहार आए हैं।

उक्त बात की जानकारी शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान साईं हेल्थ केयर एंड वेलनेस सेंटर के चिकित्सक डॉ. राजीव सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि डॉ. कुणाल पटेल ऐसे केसेज को देखेंगे जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है। वैसे लोग जिनको लगता है की उनकी किसी भी तरह की सर्जरी सफल नहीं हुई है या जिनको कोई भी ऑपरेशन करवाना हो वो चाहे घुटना बदलवाना हो, कमर की हड्डी बदलवानी हो या फिर स्पोर्ट्स इंजूरी हो वैसे मरीज अपने रिपोर्ट के साथ साईं हेल्थ केयर एंड वेलनेस सेंटर में मिल सकते हैं।

डॉ. कुणाल पटेल के बिहार आने से निश्चित ही यहाँ के मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा। डॉ. राजीव ने बताया कि मरीजों को दिखाने के लिए 700 रूपए का परामर्श शुल्क देना होगा। ओपीडी का आयोजन 3 जून को सेंटर में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक होगा।

मौके पर उपस्थित डॉ. कुणाल पटेल ने रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कम खर्च में मरीज रोबोटिक सर्जरी के द्वारा बेहतर ईलाज करा सकते हैं। घुटने की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक वरदान है। डे केयर रोबोटिक सर्जरी में मरीज सुबह इलाज करवाकर शाम तक अपने घर जा सकता है। ज्ञात हो कि इस विशेष शिविर में सेंटर के चिकित्सकों द्वारा नस, जोड़ों के दर्द, जोड़ प्रत्यारोपण, हाथ – पैर में झनझनाहट, कमर, घुटना, लकवा, मधुमेह, बीपी, शुगर, फिजियोथेरेपी सहित अन्य बिमारियों का जाँच एवं उपचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *