नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी चर्चे में है। हाल ही में अनुष्का ने वोग मैग्जीन द्वारा प्रिमैटर्निटी फोटोशूट करवाया था, जो काफ़ी चर्चित हुआ। साथ ही इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे वो और उनके पति विराट अपने बच्चे की परवरिश करेंगे। इसी बीच अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने एक नए विज्ञापन की वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनुष्का को सोफे पर सोते हुए दिखाया गया है और तभी उनके फोन पर मैसेज आता है, जिसको देखने के बाद वो अपने फोन का काम पूरा करने के बाद फिर से सोफे पर सो जाती हैं.
बता दें कि अनुष्का अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े वीडियो, फोटो अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो अखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आई थीं, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए बुलबुल और पाताल लोक जैसे प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया। बुलबुल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी, वहीं पाताल लोक अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम की गयी थी और इसे काफ़ी सराहना मिली थी। अनुष्का ने इंटरव्यू में कहा था कि वह बच्चे के जन्म के बाद 4 से 6 महीने के अंदर काम पर लौटना चाहती हैं।