ब्लॉकबस्टर जोड़ी- अक्षय कुमार के साथ फिर जुड़ेंगे ये निर्देशक, 2020 में लगेगा कॉमेडी का तड़का

2020 में अक्षय कुमार बैक टू बैक चार फिल्मों में दिखने वाले हैं और चारों की ही फिल्म काफी अलग अंदाज की है। खैर, हाउसफुल 4 के बाद सुपरस्टार एक बार फिर कॉमेडी फिल्म से जुड़ने वाले हैं। और इस बार उनकी जोड़ी बनेगी नामचीन निर्देशक प्रियदर्शन के साथ। हाल ही में गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक ने खुलासा किया कि वो एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और अगले साल के अंत तक अक्षय कुमार के साथ फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगे। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने हेरा फेरी, भूलभूलैया, भागमभाग, गरम मसाला जैसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्में दी हैं। दोनों की जोड़ी सुपरहिट रही है। लेकिन लंबे समय से डेट्स की वजह से ये साथ नहीं आ पा रहे हैं।

फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक ने एक एजेंसी से बात करते हुए कहा, ”यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिलहाल, मैं इसकी कहानी लिख रहा हूं। अगले साल सितंबर-अक्टूबर में इस पर काम शुरू करूंगा। सौभाग्य से अक्षय ज्यादा कॉमेडी फिल्में नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ‘हाउसफुल 4’ की, लेकिन यह वैसी नहीं रही, जैसी वे चाहते थे।” प्रियदर्शन फिलहाल ‘हंगामा 2’ पर काम शुरु करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ‘हंगामा 2’ पूरी होते ही अक्षय के साथ काम शुरू कर देंगे। निर्देशक ने कहा, “मैंने अक्षय के साथ कई फिल्मों में काम किया है। मैंने सबसे ज्यादा 47 फिल्में मोहनलाल के साथ की हैं और उसके बाद अक्षय के साथ। अक्षय के साथ काम करना मेरे लिए सहज है क्योंकि वे मुझ पर पूरी तरह भरोसा करते हैं। वे मुझसे यह नहीं पूछते कि मैं क्या बना रहा हूं। वे बस इतना पूछते हैं कि सर आप उत्साहित तो हैं न? मैं हां कह देता हूं और हम काम शुरू कर देते हैं।

बहरहाल, यहां जानें अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म होगी सूर्यवंशी, जिसमें पुलिस के किरदार में दिखेंगे अक्षय कुमार। यह फुल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

लक्ष्मी बम

वहीं, लक्ष्मी बम ईद 2020 पर रिलीज होगी। साउथ की फिल्म ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय कुमार ऐसे आदमी बने हैं जिन पर भूत है। फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है।

पृथ्वीराज

यशराज फिल्म्स की महत्तवाकांक्षी प्रोजेक्ट पृथ्वीराज चौहान बायोपिक दिवाली 2020 पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक हैं डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी।

बच्चन पांडे फिल्म

‘बच्चन पांडे’ 2020 क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला, जबकि डाइरेक्ट करेंगे फरहाद सामजी। सूत्रों की मानें तो यह 2014 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म ‘वीरम’ की हिंदी रीमेक होगी।

बेल बॉटम

26 जनवरी 2021 वीकेंड भी अक्षय कुमार ने अपने नाम कर लिया है। 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी बेल बॉटम। फिल्म प्रोड्यूस करेंगे वाशु भगनानी और जैकी भगनानी। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं रंजीत तिवारी।कॉमेडी फिल्म वहीं, इस लिस्ट में अब प्रियदर्शन की फिल्म भी शामिल हो सकती है। फिलहाल फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

साभार:www.hindi.filmibeat.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *