भाजपा के विज्ञापन से क्यों गायब हैं नीतीश ? राजद ने उठाया सवाल

पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एजाज़ अहमद ने नीतीश कुमार से पूछा है कि भाजपा के विज्ञापन से आपको आउट क्यों किया गया हैं ? इसका जवाब राज्य की जनता जानना चाहती है।

एजाज ने आगे कहा कि एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री के दावेदार और चेहरा नीतीश कुमार है लेकिन विज्ञापन में चेहरा नरेंद्र मोदी का दिख रहा है यह कहीं ना कहीं गड़बड़ झाला का इशारा है।

राजनीति शिकार करने वाले नीतीश कुमार आज भाजपा के ही शिकार बन गए तभी तो प्रधानमंत्री अपनी सभा में भी चिराग के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बोले, उल्टे उन्होंने रामविलास जी के प्रति संवेदना के जो शब्द बोले उससे आगे की राजनीति का भी संकेत मिलता है।
उन्होंने कहा कि नीतीश जी बिहार के युवा छात्र अब युवा नेतृत्व प्रति चाहत रखते हैं, इसलिए आप बिहार की जनता से नतमस्तक होकर माफी मांगते हुए युवा नेतृत्वकर्ता तेजस्वी के लिए मार्ग प्रशस्त करें ,क्योंकि यही राज्य की जनता की चाहत है और लोगों का विश्वास युवा नेतृत्व के प्रति दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं यह मर्यादा के विपरीत है और कहीं ना कहीं यह स्पष्ट होता है कि नीतीश ने भी यह मान लिया है कि राज्य की जनता कि उनके प्रति क्या चाहत है। बिहार में परिवर्तन होकर रहेगा क्योंकि 15 वर्षों के शासन काल में नीतीश कुमार ने धोखा और जुमला बाजी के अलावा कुछ और नहीं किया और लोगों को सिर्फ बरगलाने के लिए लालू परिवार के नाम पर राजनीति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *