पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता सह विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि आज के दिन जिस दिन इमरजेंसी लागू की गई थी, उसे लोकतंत्र के काले अध्याय के रूप में देखा जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद ने इसके विरोध में जेल भी गए थे, परंतु आज जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की शासन का बागडोर एक तानाशाह के जिम्मे है और पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है। लोकतंत्र एवं संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है वैसे सरकार के लोगों को आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का नैतिक अधिकार ही नहीं है। आज की स्थिति कुछ इमरजेंसी की स्थिति से भी ज्यादा खतरनाक है। आज भी सरकार के खिलाफ बोलने और लिखने पर प्रतिबंध लगा हुआ है जो लोग सरकार के खिलाफ बोलते हैं उन्हें देशद्रोही तक करार दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लोग घोषित इमरजेंसी का विरोध एक दिखावा मात्र से और ज्यादा कुछ नहीं है। आज के दिन भाजपा के लोग काला दिवस मना रहे हैं, स्थिति यह है कि आज पूरे देश में काला दिन से भी ज्यादा काला शासन लागू है। आज काला दिन ही नहीं बल्कि लाल दिन भी हो गया चारों ओर लाशें ही लाशें बिछी हुई है। लोग हिंदू मुस्लिम के भाईचारा को बुलाकर आपस में लडा कर सरकार के द्वारा सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को काला दिवस नहीं मनाने का अधिकार है।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट