बिहार के आम विद्युत् उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग की कंपनियों ने मोबाइल वैन के जरिये बिल जमा करने की व्यवस्था की है ताकि आम जनों को अधिक परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।
लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों से बगैर निकले ही विभागीय टीम जाकर उनके घरों से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करेगी। COVID 19 वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग की दोनों कंपनियों, #NBPDCL तथा #SBPDCL, ने शहरी क्षेत्र के उपभोगताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए गली-गली/घर-घर मोबाइल वैन की व्यवस्था की है।
कंपनियों के इस मुहिम के कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक अहम भूमिका निभा रहे हैं। बिहार में #CSC के #G2C प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि राज्य के सभी 38 जिलों में #NBPDCL तथा #SBPDCL के सभी डिवीज़न में विभाग द्वारा वैन की व्यवस्था की गई है जिसमे कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक बिजली बिल जमा कर रहे हैं।
SBPDCL के प्रबंध निदेशक संजीवन सिन्हा और #CSC के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने #SOCIAL_DISTANCING को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को करने का आदेश दिया है।