बेली रोड में हुआ बिहार के पहले इनफ्यूजन कैफ़े ” मीलियू कैफ़े एंड किचन रेस्टोरेंट” का शुभारंभ

पटना। कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ को ग्राहकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को राजधानी पटना के बेली रोड में खजपुरा शिव मंदिर के निकट, पिलर नंबर 25 के पास मीलियू कैफ़े एंड किचन रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। रेस्टोरेंट के ओनर सैयद एमडी दानिश एवम कैफे के जीएम विवेक कुमार की उपस्थिति में रेस्टोरेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास वैभव(विशेष सचिव, गृह विभाग), द्वारा फीता काटकर किया गया।

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि विकास वैभव ने मीलियू के सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रेस्टोरेंट पटनावासियों को एक अलग स्वाद से रूबरू कराएगा। उन्होंने कहा की पटना में इस तरह के उच्च स्तर के रेस्टोरेंट के खुलने से यहां के लोगों को काफी सुविधाएँ मिल सकेगी।
वहीं रेस्टोरेंट के ओनर सैयद एमडी दानिश ने कहा कि यह बिहार का पहला रेस्टोरेंट है जहां ग्राहक इनफ्यूजन कुजीन कैफ़े का लुत्फ उठा सकेंगे।

हमारा एकमात्र लक्ष्य अपने ग्राहकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट में एकसाथ 70 लोगों के बैठ कर खाने की व्यवस्था की गई है तथा बर्थडे /पार्टी के लिए अधिकतम 100 लोगों की व्यवस्था की गई है जबकि किचन की कैपेसिटी एक हजार लोगों की है। यह एक प्योर मल्टी कुजीन रेस्टॉरेंट है जिसमें कि हमने मिडिल क्लास फैमली को ध्यान में रखकर कीमत बहुत ही कम रखा है। वहीं रेस्टोरेंट के जीएम विवेक कुमार ने कहा कि यह रेस्टुरेंट सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक ग्राहकों के सेवा में खुला रहेगा। हमलोगों ने खाने के साथ-साथ एक मनमोहक वातावरण कि भी व्यवस्था कि है ताकि हमारे ग्राहकों का यहाँ बिताया हुआ समय एक यादगार पल बन सके। पटनावासियों को यहाँ पर ऑनलाइन तथा होम डिलीवरी की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार के अन्य शहरों में भी हमारे इस रेस्टोरेंट के विस्तार की योजना है। मौके पर रेस्टोरेंट के कर्मियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment