नेपाल देश में बिहार के फिल्मकार एक्टर राहुल वर्मा को सम्मान

नवादा,जिले के लाल फिल्म अभिनेता और निर्देशक राहुल वर्मा ने एक बार फिर नवादा जिले का नाम नेपाल के काठमांडू में आयोजित तीन दिवसीय नेपाल कल्चरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रोशन किया है। नेपाल कल्चरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में राहुल वर्मा और उनकी टीम को बुलाया गया था। जहां नेपाल सरकार के युवा एवम् खेल कूद मंत्री महेश्वर जंग गहत्राज, डिरेक्टर ऑफ उनेस्को हेड अमेरिका, पूर्व सेना प्रमुख रूकमांगूड कटुवाल और नेपाल कल्चरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के निदेशक के द्वारा बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर राहुल वर्मा को सम्मान भेंट किया गया। नेपाल कल्चरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई देशों के फिल्म मेकर पहुंचे हुए थे जहां फिल्मों का चयन कर उन्हें मोमेंटो और सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया। नवादा जैसे छोटे शहर से निकलकर दूसरे देश में भारत का प्रतिनिधित्व करना वाकई गौरव की बात है। नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के निदेशक होने के नाते कई देशों और प्रदेशों में राहुल वर्मा द्वारा नवादा का नाम पहुंचाया गया।आज नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल करीब 100 से अधिक देशों में अपने आप को स्थापित कर चुका है। जहां देश और विदेश की फिल्में आती है और नवादा की फिल्में भी कई देशों और प्रदेशों में जाती है और अवार्ड जीतकर आती है। नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल करोना काल के दौरान दो बार ऑनलाइन फेस्टिवल का आयोजन कर चुकी है। आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा।

नेपाल कल्चरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के प्रथम दिन पूर्व सेना प्रमुख के द्वारा राहुल वर्मा और उनके साथ गए टीम में राजकमल फहीम शेख, विकास वर्मा आदि सहित देश विदेश से आए कलाकारों को भी नेपाली टोपी, साल और माला पहनाकर स्वागत किया गया। फिल्म फेस्टिवल में कई देशों के फिल्म मेकर और कलाकार पहुंचे हुए थे जहां एक दूसरे की भाषा और संस्कृति को समझने का मौका मिलता है फिल्म और खेल एक ऐसा जरिया है जो एक दूसरे देश के साथ मित्रता और भाईचारा को मजबूत करती है।

Related posts

Leave a Comment