बिहार विधान सभा लाइव- मधुबनी की जनता ने क्या कहा, पढ़िए किस प्रत्याशी को करेंगे समर्थन और किसकी बनायेंगे सरकार

मधुबनी जिले में भी विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी चालू हो गयी है। प्रत्याशियों में उत्सुकता बनी है कि जनता का मन क्या है ?
ऐसे दौर में हमारी न्यूज टीम पहुंची है मधुबनी विधानसभा में, जहाँ बेबाकी से जनता ने निवर्तमान राजद विधायक समीर कुमार महासेठ पर अपना भरोसा जताते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में अनेकों जनसरोकार एवं विकास से जुड़े कार्य हुए हैं, ओर जो कार्य बच रहे हैं, वो अगले पांच सालों में किये जायेंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार हमलोग भी अपने विधायक समीर कुमार महासेठ को ही अपना विधायक चुनकर विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे। हालांकि नाराजगी लोगों में है कि काम जितनी गति से होना चाहिए था मधुबनी नगर में उतनी गति से नही हो पाई, और इसके लिए हमारे विधायक नही उनका विपक्ष में होना कारण था। इसलिए इस बार हम उनको भी जिताएंगे ओर बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनाने का कार्य करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *