बिहार प्रादेशिक माथुर समिति पटना सिटी ने मनाया होली मिलन समारोह

पटना, बिहार प्रादेशिक माथुर समिति पटना सिटी के तत्वावधान में आज होली मिलन समारोह का आयोजन।  अनूपमा उत्सव हॉल पटना सिटी में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

आयोजन में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। माथुर समाज ने पहली बार अपने परिवार के घरों से निकलकर किसी डसार्वजनिक स्थल पर समारोह किया, जो की पूर्णरूपेण सफल रहा। इस समारोह में परिवार के सभी आयु वर्ग के पुरुष, महिला सदस्यों खासकर युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी का निर्वहन किया। और होली का हुड़दंग मचाया रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपने डांस गायन विधा से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया तथा गुलाल अबीर से सभी को सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर सुरुचिपूर्ण भोजन का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस होली मिलन समारोह की सफलता का श्रेय समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार माथुर, उपाध्यक्ष  मेहताब लाल माथुर, महासचिव सह कोषाध्यक्ष, प्रभात बहादुर माथुर, संयुक्त सचिव जितेंद्र बहादुर माथुर एवं कार्यकारिणी सदस्य मुकेश नारायण लाल माथुर, अंशु बहादुर माथुर, देवेंद्र बहादुर माथुर एवं मनोज कुमार माथुर को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *