बिहार में अफसरों से लेकर बिहार पुलिस के जवान तक की छुट्टी रद्द

बिहार में अफसरों से लेकर बिहार पुलिस के जवान तक की छुट्टी रद्द

पटना बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक बड़ा आदेश जारी किया गया है। पुलिस के जवान से लेकर अफसर तक की छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया है। इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसनैन खान की तरफ से एक आदेश जारी की गया है।आदेश के तहत पटना समेत तमाम जिलों के एसएसपी/एसपी को पुलिस जवान से लेकर अफसर तक की छुट्टी को कैंसिल करने को कहा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया यह आदेश रेल पुलिस, एटीएस, सीआईडी सहित पुलिस डिपार्टमेंट के सभी विंग पर लागू होगा. दरअसल, पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह आदेश दुर्गा पूजा को ध्यान में रख कर जारी किया गया है. पूजा के दरम्यान बिहार में विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसी लिए ऐतिहात के बरतते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टी कैंसिल की गई है.

मुख्यालय के आदेश के अनुसार 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच पुलिस जवान से लेकर अफसर तक को छुट्टी नहीं मिलेगी. अगर किसी ने पहले से छुट्टी ले भी रखी है तो उसे कैंसिल करने को कहा गया है. दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है. इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसनैन खान के तरफ से एक आदेश जारी किया. इस आदेश के अनुसार रेल पुलिस, एटीएस, सीआईडी सहित पुलिस डिपार्टमेंट के सभी विंग के पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैसिल कर दी गई है.
साभार अमित जायसवाल

Related posts

Leave a Comment