पटना: महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ शिवालजा ने समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आईडब्लूसी शिवालजा ने महिलाओं को रोजगार दिलाने, सैनेटरी नैपकिन बनाने, सैनिटरी नैपकिन डिस्ट्रॉय मशीन बनाने, स्कूलों तथा कॉलेजों में विभिन्न सामाजिक समस्याओं तथा बीमारियों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, रेनबो किलकारी के लिए ई-लर्निंग कोर्स शुरू करने तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से महिलाओं को शशक्त तथा समाज को जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया है।
उक्त बातें सोमवार को आईडब्लूसी शिवालजा के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती पूनम ठाकुर ने अपने पटना दौरे के दौरान कही। उन्होंने क्लब के सदस्यों द्वारा निस्वार्थ भाव से समाज के प्रति अपनी भागीदारी निभाने के लिए उनकी प्रशंसा की तथा धन्यवाद भी दिया। वहीं आईडब्लूसी शिवालजा की अध्यक्ष नूपुर प्रसाद ने इस मौके पर महिलाओं तथा शिक्षा से संबंधित कई अन्य प्रोजेक्ट के किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं को सशक्त करते हुए उन्हें उनके पैरों पर खड़ा करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
इस अवसर पर क्लब की कार्यकारिणी समिति से सीमा सिंह, वंदना अग्रवाल, विभा पांडे, उर्वशी नयन, प्रीति, पल्लवी व पारो ,मीता ,प्रीति एवं शिल्पीसहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।शिवलजा की अध्यक्ष नूपुर प्रसाद के द्वारा एक सिलाई मशीन, एक पैड डिस्ट्रॉयर मशीन, पैड बैंक, दो ऑक्सीजन सिलिंडर, व्हीलचेयर तथा अन्य जरूरत की चीजों को विभिन्न संस्थाओं को दान किया गया।