शिक्षा के अतिरिक्त कला बच्चों में कौशलता लाती है, बिहार कला केंद्र द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बोले ICFAI University के वीसी

बिहार कला केंद्र के द्वारा रविवार को कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के नजदीक बीकर सेक्शन पार्क में स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ICFAI University के वाइस चांसलर डॉक्टर जगन्नाथ पटनायक ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के अतिरिक्त जो कला होती है वो बच्चों में उनकी छिपी हुई कौशलता को बाहर लाती है। डॉक्टर पटनायक ने कहा कि बिहार कला केंद्र के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बिहार कला केंद्र के सचिव अमर कुमार सिन्हा को ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन लगातार करने के सलाह दी।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर रोहित राठी ने बच्चों की कला की तारीफ करते हुए कहा कि प्रतिभागियों ने जो पेंटिंग बनाई है वह देख कर लगता हीं नहीं कि ये पेंटिंग इतने छोटे बच्चों के द्वारा बनाई गई है। ये कला तारिफेकाबिल है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड पार्षद कुमार संजीत बबलू ने बिहार कला केंद्र की कला के प्रति समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि यह संस्थान देश की सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखने में अहम भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौर्यलोक दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्लू, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि “पिक्कू”, आदि उपस्थित थें।
प्रतियोगिता में ग्रुप (A) में
अभिषेक कुमार
प्रियदर्शिनी
रिया गुप्ता
अनिका सिन्हा
रहिश राज
हर्ष राज
पीयूष रंजन

ग्रुप (B) में
अद्विका अन्वी
आपला
उत्कर्ष कृष्ण वर्धन
प्रियांशी – पक्षी
उर्वी वत्स
शौर्य
प्रेम कुमार
शान्वी क्री
विजय राज
रिया

ग्रुप (C)
शान्वी सुमन
प्रतिष्ठा
विवान
देव कुमार
आकांक्षा श्री
आराध्या वर्मा
दिव्यांश
वेदिका सिन्हा
आहाना सर्वनिक
अमितांश
शिवांश कृष्ण तिवारी
शान्वी आनंद
ऋषिका वर्मा
आकर्ष मणि
अर्णव मणि
आद्या भारद्वाज
अद्विका प्रिशा
शिवांश
माही
अनंत अनमोल

को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से ICFAI University के उत्तम कुमार, डॉक्टर अनुज भट्टाचार्य, रश्मि, वन विभाग के पदाधिकारी दीपक कुमार आदि उपस्थित थें। वहीं प्रतियोगिता संचालन में संस्था के संयोजक उज्ज्वल राज (अंकित), शिक्षिका रूबी मनीषा एवं शशि किरण की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *