पटना : इरा वीमेन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आध्या एवं अनुध्या खादी का शुभारंभ रविवार को राजधानी पटना के बंदर बगीचा स्तिथ जानकी ईश्वर भवन में किया गया। यह ब्रांड बिहार के लोगों को सिल्क एवं खादी के प्रति आकर्षित तो करेगा ही साथ ही इसके आने से मधुबनी कशीदाकारी के कारीगरों को भी बढ़ावा मिलेगा।
स्टोर का शुभारंभ समाजसेविका समता भारती के द्वारा किया गया। उद्घाटन करते हुए समता भारती ने इरा वेलफेयर सोसाइटी को अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि आध्या एवं अनुध्या खादी आने वाले समय में गांधीजी के सिद्धांतों पर चलते हुए बिहार के लोगों को खादी से जोड़कर रोजगार को बढ़ावा देगा। समय के साथ अपनी पहचान खो रहे सिल्क एवं खादी उद्योग को आध्या एवं अनुध्या खादी के आगमन से बिहार में एक नई दिशा मिलेगी। यह ब्रांड महिलाओं को अधिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा।
वहीं आध्या एवं अनुध्या खादी की निदेशिका अनु ने बताया कि हमारा लक्ष्य बिहार के लोगों को अपनी संस्कृति विशेष तौर पर सिल्क तथा खादी से जोड़ना है। इस स्टोर में ग्राहक डिजाइनर साड़ी, लहंगा, सूट, आदि की खरीदारी कर सकते हैं। इस ब्रांड के द्वारा हम लोगों को मधुबनी कशीदाकारी के प्रति आकर्षित तो करेंगे ही साथ ही इससे नए रोजगार भी सृजित होंगे। हम अपने इस ब्रांड के जरिए बिहार की महत्ता को पहचान दिलाते हुए अपने राज्य का नाम एक समृद्ध राज्य में शुमार करना चाहते हैं।