पटना : 7 जून 2021: बिहार सरकार के पूर्व प्रधान सचिव तथा इंडियन जूट मिल्स एसोसिएशन के पूर्व डायरेक्टर जनरल शुभाकीर्ति मजुमदार का रविवार 6 जून 2021 को निधन हो गया। कैंसर के साथ उनकी लड़ाई करीब दो वर्षों तक चली। स्व० मजुमदार का विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट तथा दागरहित कैरियर भारतीय प्रशासनिक सेवा(आइएएस, 1978 बैच, बिहार कैडर) के साथ 34 वर्षों तक चला। वर्षों तक उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में विभिन्न पदों पर काम किया जिनमें वित्त, कर, व्यापार नीति, पर्यावरण व वन तथा जन प्रशासन शामिल हैं।
अपनी ट्रेनिंग के बाद स्व० मजुमदार की शुरुआती पोस्टिंग के तहत उन्हें उत्तर बिहार के मधुबनी जिले के कृषि इलाके के झंझारपुर सब-डिवीजन में बतौर सब-डिविजनल ऑफिसर हुई थी और बाद में दक्षिण बिहार और अब झारखंड राज्य में चाइबासा सब-डिविजन में सिंहभूम जिले में सब-डिविजनल ऑफिसर के तौर पर उनकी नियुक्ति हुई थी। अपने उत्कृष्ट कैरियर में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया जिनमें बिहार सरकार में उद्योग विभाग में बतौर प्रधान सचिव व कमर्शियल टैक्सेस के आयुक्त, भारत सरकार में कपड़ा मंत्रालय में जूट आयुक्त, बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में सदस्य(वित्त), 1988-1990 तक पे-रिवीजन कमेटी में मेंबर सेक्रेटरी और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के खर्च विभाग के तहत उन्हें नॉर्थ ब्लॉक में भी नियुक्त किया जाना उल्लेखनीय है।
बतौर आइएएस उनका आखिरी असाइनमेंट बिहार सरकार के माइंस व जियोलॉजी विभाग में प्रधान सचिव के पद पर था। उनके अनुभवों तथा भारतीय जूट उद्योग में उनके योगदान को देखते हुए 2013 से 2018 तक इंडियन जूट मिल्स एसोसिएशन ने उन्हें डायरेक्टर-जनरल की दर्जा दिया था। इससे पहले यह पद सेक्रेटरी जनरल के तौर पर था।
स्व० मजुमदार का जन्म 1952 में 18 अगस्त को बिहार के मुंगेर में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना के सेंट जेवियर्स में हुई थी।