भोजपुरी के चर्चित गायक गोलू राजा को स्टेज शो के दौरान लगी गोली

अनूप नारायण सिंह

भोजपुरी के मशहूर गायक गोलू राजा को बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान गोली लग गई गोलू राजा यूपी के बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान किसी ने अंधाधुंध फायरिंग हवाई की उसमें गोली दाहिने बांह व छाती में लग गई है।
मिली सूचना के अनुसार गोलू अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है इस तरह की घटना से गोलू राजा का पूरा परिवार सदमे में है और चिंतित है और गोलू राजा के फैंस को जानकारी जैसे मिली उन्होंने दुआ करनी शुरू कर दी कि जल्द से जल्द गोलू ठीक हो और फिर से अपनी गायकी का जलवा दिखाए।आपको बता गोलू भोजपुरी के कई सुपर हिट गाने गा चुके है जैसे कि ओठवा के लालिया , अमवा लगवाला पिया हो,भतारू से पहिले हमार रहलू इस तरह के कई सुपर हिट गाने गोलू दे चुके है और हाल हीं में उनकी पहली भोजपुरी फिल्म पृथ्वीराज रिलीज हुई है जिसे भोजपुरी म्यूजिक कंपनी टीम फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इसी महीने रिलीज किया गया है। गोलू राजा के गोली लगने के बाद आननफानन में उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अभी तक ये नहीं पता चला है कि गोली किसने चलाई है गोली चलाने वाला शक्स हवा में फायरिंग कर रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *