भारत बंद का असर दिखा असर, राजद समेत तमाम विरोधी दल उतरे सड़क पर

भारत बंद का ज़बरदस्त असर मधुबनी जिले में देखते को मिल रहा है. इसी बीच जयनगर में भी इसका असर दिखा. दरअसल, जयनगर में राजद, सीपीआई और भाकपा माले के युवा नेता सड़क पर भारत बंद को सफल बनाने में जुट गए है जिसमे महागठबंधन के नेताओं ने सड़क पर उतर कर बन्द को सफल बनाने का लोगों से अपील कर है.महागठबंधन के नेताओं ने कहा है कि देश कोरोना संकट से जूझ रहा है और देश की सरकार इस कोरोना संकट की आड़ में लगातार देश की सार्वजनिक संस्थाएं बेच रही है. चूंकि करोना महामारी के चलते व्यापक विरोध नहीं हो पा रहा है.

इसी की आड़ में देश के सबसे बड़ा सेक्टर खेती कारपोरेट को नीलाम करने की नियत से तीन विधेयकों को लोकतांत्रिक तरीके से संसद में पास करा लिया गया और कहा जा रहा है कि किसानों को आजाद कर दिया हूं.ये तीन कानून है पहला कृषि उपज, वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020 दूसरा मूल्य आश्वासन (बंदोबस्ती व सुरक्षा) समझौता कानून 2020 तीसरा आवश्यक वस्तु संशोधन कानून 2020 इसके अलावा बिजली बिल 2020 इन कानूनों के जरिए देश के कारपोरेट को खेती करने की छूट मिल जाएगी और किसानों के हाथ से खेती निकलकर कारपोरेट के हाथों में चला जाएगा और उनकी मर्जी से खेती करनी पड़ेगी.

अंग्रेजी काल में किसानों का जो हाल था वही स्थिति हो जाएगा मंडियां समाप्त कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तु के अधिक से अधिक भंडारण करने की छूट मिल जाएगा.सरकार किसानों से अनाज खरीद नहीं करेगी तो जन वितरण प्रणाली भी समाप्त हो जाएगा और इससे करोड़ों लोगों के सामने खाद्य संकट पैदा हो जाएगा. संकट इतनी गहरी है कि देश के किसान उबाल पर हैं देश के किसान इन कानूनों को वापस लेने तक आंदोलन चलाएंगे और किसान गुलामी बर्दाश्त नहीं करेंगे या तो सरकार कानून वापस ले नहीं तो इस्तीफा दे.

नेताओं ने शहर के तमाम किसानों, मजदूरों, बाजार के दुकानदारों, युवाओं, महिलाओं एवं वाहन चालकों से 8 दिसंबर को भारत बंद में समर्थन की अपील की है।इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव,युवा राजद नेता सचिन चौधरी,प्रदीप प्रभाकर, सुजीत यादव,भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *