मधुबनी: भाकपा-माले मधुबनी जिला कमिटी सदस्य सह रहिका प्रखंड माले सचिव अनिल कुमार सिंह ने जिला समाहरणालय के समक्ष छह सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
माले नेता अनिल कुमार सिंह द्धारा शुरू किए गए आमरण अनशन स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि बेनीपट्टी व राजनगर थाना भारी मनमानी व धांधली पर उतरी हुई है। कोरोना और लाकडाउन के आड़ में नीतीश सरकार की पुलिस पूरे बिहार में जनता को दमन कर रही है। शिक्षा व रोजगार को मोदी सरकार ने चौपट कर दिया है। यही कारण है कि पूरे देश में करोड़ों बेरोजगार आंदोलन पर उतारू होतें जा रहें है। सामंती भूमाफिया ताकतों को सरकार संरक्षण देकर गरीबों को उजाड़ने और दबाने में लगी हुई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश मोदी सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगी।
मधुबनी से संतोष कुमार की रिपोर्ट
विडियो देखें