भागलपुर में शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ा, करियर प्वाइंट का हुआ शुभारंभ

img_20161209_210155पूर्वी बिहार यानि अंग की धरती और स्मार्ट सिटी भागलपुर में शिक्षा के क्षेत्र में शुक्रवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब भागलपुर शहर में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति के बीच आधिकारिक तौर पर करियर प्वाइंट का भव्य शुभारंभ हुआ। करियर प्वाइंट के शुभारंभ के अवसर पर भागलपुर के पूर्व सांसद और सुलतानगंज के वर्तमान विधायक सुबोध राय, भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा, एमएलसी और कारा सुधार समिति के अध्यक्ष एन के यादव, भागलपुर के मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, एमआईटी पूर्णिया के अध्यक्ष गुलाम हुसैन, आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी, बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य और जेडीयू नेत्री, एकता शक्ति फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रजनीकांत पाठक, सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल वैसिल माइकल क्वाड्रस, व्यावसायी गौरेंद्र नारायाण चौधरी, अनिल कुमार सिंहा मौजूद थे और सभी ने करियर प्वाइंट भागलपुर ब्रांच के सफल संचालन की कामना की।

सबसे पहले कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वल्लित करके की गई। इसके बाद सभी अतिथियों को ऐतिहासिक विक्रमशिला बौद्ध महाविहार के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के तौर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि हजारों छात्रों को डॉक्टर औऱ इंजिनियर्स बनाने वाले कोटा के प्रसिद्ध संस्थान करियर प्वाइंट का ब्रांच भागलपुर में खुल गया है। मुझे आशा है कि ये संस्थान अपनी गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल और इंजिनियरिंग की परीक्षा की तैयारी के लिए अब अंग क्षेत्र के स्टूडेंट्स को अपने शहर से बाहर जाकर तैयारी नहीं करनी पड़ेगी।

इस अवसर पर भागलपुर के मेयर दीपक भुवानिया और डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने भागलपुर के लिए करियर प्वाइंट के लॉचिंग को पूर्वी बिहार के शानदार तोहफा बताया।

img_20161209_210140करियर प्वाइंट भागलपुर के निदेशक डॉ. मधुरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि राजा दानवीर कर्ण की धरती यानि अंग क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में करियर प्वाइंट का भागलपुर ब्रांच एक नया मुकाम स्थापित करेगा, इसका हमें पूरा विश्वास है। अब इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मेडिकल और इंजिनियरिंग की तैयारी के लिए अपने शहर से बाहर जाना नहीं पड़ेगा। मैं जानकर ये हैरान था कि अधिकतर छात्र-छात्रा मेडिकल और इंजिनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए राजस्थान के कोटा शहर का रूख करते हैं। इसी के मद्देनजर मेरे मन में ख्याल आया कि क्या अफॉर्डेबल फी में भागलपुर में ही क्यों नहीं इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाय ताकि छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता के सानिध्य में रहे और परीक्षा की तैयारी करें।

मन में बार-बार गुरूदेव रविंद्रनाथ टैगौर की एक पंक्ति याद आ रही थी कि “सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी पार नहीं कर सकते, आगे बढ़िए”। इसके बाद मैंने गुरूदेव रविंद्रनाथ टैगौर की इस लाइन पर अमल करने का फैसला किया और प्रोफेशनल एजुकेशन की चाह रखने वाले बच्चों को उन्हीं के शहर में किफायती खर्चे पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधा प्रदान करने का फैसला किया ताकि अंग क्षेत्र के छात्र-छात्राएं देश-प्रदेश और विश्व पटल पर अपना नाम रौशन कर सकें।

इसलिए हमने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े आत्मविश्वास के साथ कदम आगे बढ़ाया है। हमने करियर प्वाइंट के अलावे बचपन प्ले स्कूल खोला है ताकि यहां के छोटे बच्चों को एक मजबूत फाउंडेशन मिल सके। इतना ही नहीं युवाओं को कौशल बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सेंटर भी खोला है ताकि युवाओं को स्किल्ड किया जा सके और मार्केट की डिमांड के अनुसार भागलपुर में स्किल्ड वर्कर उपलब्ध कराई जा सके। अंत में अपनी डॉ. मधुरेंद्र कुमार ने अपनी बात धीरूभाई अंबानी की एक पंक्ति के साथ किया। “हमारे सपने बड़े होने चाहिए,हमारी महत्वाकांक्षा ऊंची होनी चाहिए, हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयास बड़े होने चाहिए”।

करियर प्वाइंट भागलपुर के सेंटर हेड रविकांत घोष ने बताया कि करियर प्वाइंट का भागलपुर ब्रांच पूर्वी बिहार के स्टूडेंट्स के लिए मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि अब यहां के बच्चों को यहीं पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाएगी ताकि यहां के बच्चे भी आसानी से प्रोफेशनल डिग्री में एडमिशन के लिए टेस्ट परीक्षा के लिए तैयार सके।

अंत में सूफी संगीत से स्मार्ट सिटी भागलपुर में सर्दी के मौसम में लोगों को रूहानी और भीनी-भीनी संगीत की खुशबू से गर्माहट महसूस करने का अवसर मिला। सिल्क सिटी भागलपुर में करियर प्वाइंट कोटा के शुभारंभ के अवसर को और खास बनाया अभिषेक मिश्रा और उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति से। लोगों ने अभिषेक मिश्रा के द्वारा गाए गीतों का जमकर लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *