पटना से मेरट तथा बरौनी से लखनउ के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल

पटना। आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पटना मेरठ सिटी तथा बरौनी लखनऊ के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 03257 पटना मेरठ सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 जून को 16.55 बजे पटना से प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी। 03258 मेरठ सिटी पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन16 जून को 21 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान कर अगले दिन 17 बजे पटना पहुंचेगी। 05203 बरौनी लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 एवं 15 जून को 8.20 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी।
05204 लखनऊ बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 एवं 16 जूनए 2022 को 20 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन 09ण्00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुरए मुजफ्फरपुरए हाजीपुरए छपराए सीवानए गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे ।

श्वेता.पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *