बेहतर कार्य करने वाले 10 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत

पटना। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को मंडल के सभाकक्ष में मंडल के अलग अलग हिस्सों में रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में परिचालन विभाग के चार, अभियंत्रण विभाग के चार, तथा टीआरएस के दो रेलकर्मी शामिल हुए। सम्मानित किये गये रेलकर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ब्रेक बाईन्डिंग,हॉट एक्सल तथा यात्री की जीवन की सुरक्षा को समय रहते देखा गया जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका। भदौरा के पोर्टर चन्द्रमोहन राज ने अपनी डयूटी के दौरान लेवल क्रासिंग गेट संख्या 84 बी पर रेल फ्रैक्चर को चिन्हित कर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर भदौरा एवं कंट्रोल को देकर तत्काल उक्त रेलखंड को संरक्षित किया।

बख्तियारपुर के टै्रक मेंटेनर विनोद पासवान अपनी डयूटी के दौरान रेल फ्रैक्चर को चिन्हित कर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर बख्तियारपुर एवं कंट्रोल को देकर समय रहते संरक्षित किया। तिलैया के लोको पायलट राकेश  कुमार ने अपने ड्युटी के दौरान हॉट एक्सल देखकर तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को दिया जिससे उक्त गाङ़ी को संरक्षित किया जा सका। इसके अलावा अन्य रेलकर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने इन रेलकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि आपकी सजगता तथा कर्तव्यनिष्ठा काबिले तारीफ  है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *