BEAUTY HACKS- हेयर फॉल की बेस्ट रेमेडी है एलोवेरा, जानिए फायदे और घरेलू उपाय

बाल न केवल मानव शरीर का एक अहम हिस्सा हैं, बल्कि व्यक्ति की सुंदरता का पर्याय भी हैं। यही वजह है कि महिला हो या फिर पुरुष सभी मजबूत, घने और मुलायम बालों की चाह रखते हैं। हेयर फॉल की समस्या हर मौसम में परेशान करती है। हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए महिलाएं कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, साथ ही कई तरह के घरेलू नुस्खें भी आज़माती हैं, बावजूद इसके बालों से जुड़ी समस्याएं (जैसे:- डैंड्रफ, रूखे-सूखे बेजान बाल और बालों का टूटना-झड़ना) कम होने का नाम ही नहीं लेती हैं। ऐसे में एलोवेरा को अपना कर इन समस्याओं को कम करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।

एलोवेरा में मौजूद विटामिन बी1, बी2, बी6 और बी12 के साथ विटामिन-सी अहम भूमिका निभाते हैं जो हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। एलोवेरा में 96 प्रतिशत पानी होता है जो आपके बालों की ग्रोथ के लिए जिम्मेदार है। इसका इस्तेमाल बालों और स्कैल्प पर करने से बाल जड़ों से मज़बूत होते हैं, साथ ही डैंड्रफ से भी निजात मिलती है। एलोवेरा स्कैल्प को साफ करता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ाता है।

एलोवेरा जेल से संबंधित एक शोध में माना गया है कि एलोवेरा बालों के साथ-साथ स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में भी सहायक हो सकता है। यह बालों को जरूरी पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है। समें एंटीडैंड्रफ (डैंड्रफ हटाने वाला) प्रभाव पाया जाता है। इस कारण इसे हेयर कन्डीशनर और शैम्पू में मुख्य घटक के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है। इसके साथ ही यह स्किन से संबंधित खुजली को दूर करने में भी सहायक हो सकता है। इस तथ्य को देखते हुए यह माना जा सकता है कि एलोवेरा बालों के लिए अच्छा है।

वैसे तो बालों के विकास के लिए एलोवेरा अपने आप में एक बेहतरीन औषधि की तरह काम कर सकता है, लेकिन कुछ अन्य चीजों के साथ मिलाकर इसके प्रभाव को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

हेयर फॉल से बचने के लिए आप एलोवेरा जेल में नारियल का तेल मिलाएं और इसे रात में सोने से पहले अपने बालों में लगाएं। तेल को रात भर बालों में लगा रहने दें और सुबह बालों को वॉश करें। आप भी इसे अपने बालों में शैम्पू करने से 2 घंटे पहले लगा सकते हैं।

एलोवेरा जेल को प्याज के रस में मिलाकर लगाएं। तीन से चार मध्यम आकार के प्याज लेकर उसे अच्छे से पीस लें, फिर किसी जालीदार कपड़े या छन्नी से रस निकाल लें। अब इस रस में एलोवेरा जेल मिला लें। इस मिश्रण से अपने बालों और बालों की जड़ों में मालिश करें और तब तक करें जब तक कि बालों में यह मिश्रण अच्छे से घुल न जाए। अब इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसे हल्के शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।

एलोवेरा जेल को नींबू के रस में मिलाकर अपनी स्कैल्प में लगाएं, एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नींबू को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाएं और फिर उंगलियों से बालों के बीच-बीच में लगाएं। अब इसे 20-25 मिनट के लिए रहने दें। फिर शैम्पू करके कंडीशनर लगा लें। एक अध्ययन में पाया गया कि एलोवेरा स्‍कैल्‍प की खुजली को दूर करने में मदद करता है, जो रूसी का कारण बनती है। इसमें पाए जाने वाले फैटी एसिड में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो डैंड्रफ से निजात दिलाते हैं।

Related posts

Leave a Comment