बेगूसराय में तीन दिवसीय ”नया भारत सशक्त भारत” विषय पर चित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

बेगूसराय/पटना, 30 सितंबर 2023

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) मुंगेर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बेगूसराय के राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में आज तीन दिवसीय ‘नया भारत सशक्त भारत” विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर मुख्य अतिथि बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार द्वारा किया गया। इसके बाद जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा अनेक उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा विदेश नीति की सफलताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारत सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में इसका अवलोकन करने की अपील की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रो. श्रीनिवास त्रिपाठी ने केंद्र सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आयुर्वेद सहित स्वास्थ्य के अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियों को चर्चा की।वरीय उपसमाहर्ता अमूल्य रत्न ने प्रदर्शनी में दिखाए जा रहे बिहार के स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने चंद्रयान – 3 सहित सरकार की वैज्ञानिक उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।बेगूसराय की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शैलजा ने पोषण माह के अवसर पर सही पोषण के लिए अधिक से अधिक संतुलित आहार लेने की अपील की। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पोषण जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों को भी बताया।

डाक निरीक्षक अमित कुमार ने डाक विभाग द्वारा आम जनता के लिए लाभकारी बचत एवं निवेश योजनाओं की जानकारी दी।।इस अवसर पर एनसीसी के इंस्ट्रक्टर सुखविंदर सिंह ने भी अपने विचार रखे।मुख्य कार्यक्रम से पूर्व एनसीसी 9 बिहार बटालियन के कैडेट्स के द्वारा कार्यक्रम स्थल से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में नया भारत सशक्त भारत के नारे लगाए गए।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर दिया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो,भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी-सह- जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बीते नौ वर्षों के दौरान चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताना एवं उन्हें जागरूक करना है।

इस फोटो प्रदर्शनी में बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जा रही है । साथ ही इसमें जी-20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023, लाईफ मिशन एवं आदि विषयों पर भी फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, मुंगेर के प्रभारी सुदर्शन किशोर झा ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जा रहा है। आज प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने पर डॉ आशीष, अंकित कुमार तथा अमृता कुमारी को पुरस्कृत किया गया।

मंत्रालय से संबद्ध सांस्कृतिक दल द्वारा मिथिला के लोक नृत्य जाट जट्टीन सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम स्थल पर डीआरडीए, आईसीडीएस तथा डाक विभाग का स्टॉल भी लगाया गया है। कार्यक्रम में मंच संचालन सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आदर्श कुमार, संतोष कुमार यादव, राजू कुमार, श्रीप्रसाद मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।फोटो प्रदर्शनी दिनांक 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। प्रवेश सभी के लिए निशुल्क है।

Related posts

Leave a Comment