बुधवार को एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेगूसराय में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। ख़बरों के मुताबिक पटना एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने दो अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों से 29 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इसके साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहली छापेमारी एसटीएफ ने बलिया थाना क्षेत्र में की, जहां ट्रक से 19 क्विंटल गांजा बरामद किया है। साथ ही 4 हजार रूपया 4 मोबाइल और एक ट्रक को जप्त कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर नीरज कुमार, राजू कुमार व रक्तू दास है। यह दोनों सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है।
बछवारा थाना क्षेत्र में भी 10 क्विंटल गांजा बरामद
वहीं दूसरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने मुरलीटोल के पास एन एच 28 पर एक ट्रक को जप्त करते हुए 10 क्विंटल गांजा बरामद किया है। साथ ही तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति सुकेश कुमार विकास कुमार पटना का रहने वाला है। जबकि अनिल महतो समस्तीपुर जिला का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि त्रिपुरा से गांजा की बड़ी खेप समस्तीपुर और बलिया के तरफ लाया जा रहा था। इसी सूचना पर स्टील अपने दोनों जगह छापेमारी कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है बरामद गांजा के बाजार मूल्य एक करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन