पुण्यतिथि पर याद किए गए भिखारी ठाकुर

पटना। सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार द्वारा पटना के राजीव नगर में भोजपुरी के प्रसिद्ध कवि, नाटककार और रंगकर्मी भिखारी ठाकुर की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि आलोक धन्वा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सीनियर कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह, प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत, संस्कृति कर्मी अविनाश झा सहित अनेक लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके लोक कवि भिखारी ठाकुर को याद किया। कार्यक्रम के दौरान आलोक धन्वा ने कहा कि भिखारी ठाकुर ने अपने गीतों और नाटकों के माध्यम से लोक जागरण का काम किया।

बहुआयामी प्रतिभा के धनी भिखारी ठाकुर ने नाटकों के माध्यम से समतावादी समाज की स्थापना के लिए पहल की थी। नई पीढ़ी को भिखारी ठाकुर के बारे में बताना आवश्यक है । भिखारी ठाकुर द्वारा लिखे नाटकों को बार बार मंचित किया जाना चाहिए। बिदेसिया और गबर घिचोर जैसे नाटक समाज को आईना दिखाते हैं। मौके पर नीतू कुमारी नवगीत ने भिखारी ठाकुर द्वारा लिखित अनेक गीतों की प्रस्तुति की। नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित लोगों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने चलनी के चालल  दूल्हा सूप के फ टकारल हो, प्यारी सुंदरी का विलाप गीत पिया के मतिया हेराइल हो राम, पिया गइले कोलकातवा ए सजनी सहित अनेक गीत गाकर उपस्थित श्रोताओं को झुमाया।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *