रिलायंस रिटेल की ब्यूटी डेस्टिनेशन टीरा ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए पेश की मॉडर्न कोरियन मेकअप फिलॉसफी

के-ब्यूटी की कल्ट मेकअप ब्रांड ‘हिंस’ की भारत में एंट्री, टीरा पर एक्सक्लूसिव लॉन्च

मुंबई, 9 जनवरी 2026: रिलायंस रिटेल की ओम्नीचैनल ब्यूटी डेस्टिनेशन टीरा (Tira) ने अपने ग्लोबल ब्रांड पोर्टफोलियो को और मज़बूत करते हुए दक्षिण कोरिया की लोकप्रिय के-ब्यूटी मेकअप ब्रांड ‘हिंस (Hince)’ को भारत में एक्सक्लूसिव रूप से लॉन्च किया है। यह ब्रांड अब टीरा के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

मॉडर्न और मिनिमलिस्ट एस्थेटिक के लिए पहचानी जाने वाली हिंस, ऐसे मेकअप फॉर्मुलेशंस पेश करती है जो चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती को ढकने के बजाय उसे निखारते हैं। ब्रांड की फिलॉसफी “मूड-नैरेटिव मेकअप” पर आधारित है, जिसमें सेंसोरियल टेक्सचर और सॉफ्ट, रिफाइंड शेड्स के ज़रिये रोज़मर्रा की सेल्फ-एक्सप्रेशन को अहमियत दी जाती है।

अब भारतीय उपभोक्ता टीरा पर हिंस के कल्ट-फेवरेट प्रोडक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं। इनमें रॉ ग्लो डेवी बॉल शामिल है—एक मल्टी-यूज़ बाम जो त्वचा को नैचुरल और ल्यूमिनस ग्लो देता है। वहीं, रॉ ग्लो जेल टिंट अपनी शीयर, बिल्डेबल कलर और नैचुरल डेवी फिनिश के लिए खासा पसंद किया जा रहा है। यह क्यूरेटेड कलेक्शन हिंस की सिग्नेचर ‘स्किन-लाइक मेकअप’ फिलॉसफी को समकालीन कोरियन टच के साथ पेश करता है।

इस लॉन्च के साथ, टीरा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पसंद किए जाने वाले ब्यूटी ब्रांड्स को भारतीय उपभोक्ताओं के और करीब ला रहा है। डिस्कवरी से लेकर डिलीवरी तक, अब ब्यूटी लवर्स हिंस की मॉडर्न कोरियन मेकअप फिलॉसफी का अनुभव विशेष रूप से टीरा के ज़रिये कर सकते हैं।

हिंस ब्रांड टीरा के साथ-साथ AJIO प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा, जिससे उपभोक्ताओं को इसे खरीदने के और विकल्प मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *