जाम की समस्या का स्थायी निदान खोजने के लिए सतत प्रयत्नशील रहे-डीएम

पटना। डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिलान्तर्गत जाम की समस्या का निदान एवं यातायात प्रबंधन से संबंधित विषयों पर बैठक की गई। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि पटना जिला में सुचारू यातायात की व्यवस्था जनहित में आवश्यक है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जाम की समस्या के समाधान एवं यातायात प्रबंधन से संबंधित विषयों पर विस्तार से बताया गया। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण अक्सर यातायात पर दबाव देखा जा रहा है। कंजेशन की समस्या दूर करने तथा सुचारू परिवहन के लिए यातायात प्रबंधन आवश्यक है।

इससे सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्राप्त सुझावों एवं प्रस्तावों पर सब को नियमानुसार समयबद्ध ढंग से अनुपालन करना होगा। आम नागरिकों को कोई समस्या ना हो यह सुनिश्चित करना हम सबका दायित्व है। डीएम डॉ सिंह ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था को शहर में अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जाम की समस्या का स्थायी निदान खोजने के लिए हम सबको प्रतिबद्ध रहना होगा। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र अंतर्गत अनेक मार्गों में रोड पर जो कट है उसे वर्तमान में यातायात ट्रॉली लगाकर बंद किया गया है परंतु आमजन वाहन चालकों द्वारा इसे हटा कर पैदल वाहन आरपार करते हैं जिसके कारण यातायात पर दबाव हो जाता है। राजेंद्र नगर टर्मिनल के सामने, करबिगहिया जंक्शन के सामने, कांटी फैक्ट्री रोड मोड़, बेली बोरिंग रोड क्रॉसिंग के पास, गोला रोड मोड़ एवं आरपीएस मोड़ के पास यातायात ट्राली की जगह डिवाइडर को बढ़ाकर सभी कटों को बंद करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

इसी तरह पुरानी बाईपास में चौधरी पेट्रोल पंप से कुम्हरार तक, न्यू बाईपास रोड में बेउर मोड़ से शहीद चौक फु लवारीशरीफ तक अनावश्यक रूप से काफ ी संख्या में बने हुए छोटे छोटे कट को भी बंद किया जाना आवश्यक है ताकि वाहनों के आवागमन में कठिनाई न हो, यातायात का प्रवाह धीमा न हो तथा सड़क दुर्घटना न हो। नवनिर्मित जेपी गंगा पथ पर वर्तमान में एएन सिन्हा संस्थान गांधी मैदान तक यातायात का परिचालन प्रारंभ है।

उक्त पथ पर आने वाले समय में यातायात का दबाव बढ़ सकता है और दीघा से गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना सिटी तक यातायात का मुख्य मार्ग के रूप में उपयोग किया जा सकता है। डीएम डॉ सिंह ने पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सीसीटीवी आईटीएमएस कैमरे एवं अन्य उपकरण जैसे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम,स्थापित करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में अधिकारियों ने अन्य पथों पर भी अनावश्यक कट को भी बंद करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *