पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल अवसंरचनाओं का विकास एवं उन्नयन कार्य करते हुए सुचारू रेल परिचालन के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी जंक्शन पर एक अतिरिक्त लूप लाइन (लाईन नं. 04) की कमीशनिंग के लिए 7 दिसंबर को बरौनी स्टेशन पर मैकेनिकल सिगनल प्रणाली को बदलकर 279 रूट्स की क्षमता वाले अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की सफलतापूर्वक कमीशनिंग की गई। न्यू बरौनी जंक्शन पर अतिरिक्त लूप लाईन के चालू हो जाने से तिलरथ की ओर से आकर दिनकरग्राम सिमरिया की ओर जाने एवं आने वाली ट्रेनों के क्रासिंग में सुविधा होगी ।
उत्तर और दक्षिण दिशा के मध्य एक नया क्रासिंग ओवर प्वाइंट स्थापित किए जाने से दक्षिण लाईन के रास्ते तिलरथ से दिनकरग्राम सिमरिया की दिशा में जाने एवं आने वाली ट्रेनों का परिचालन सुगम हो गया है । इससे गाडिय़ों परिचालन में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा समय पालन में वृद्धि होगी ।