बी. फॉर नेशन द्वारा आज मंदिरी स्थित हथुआराज ज्ञानोदय संस्कृत महाविद्यालय में प्रेस कांफ्रेंस

बी. फॉर नेशन द्वारा आज मंदिरी स्थित हथुआराज ज्ञानोदय संस्कृत महाविद्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से संस्था कि तरफ से संचालित विभिन्न कार्यों एवं परियोजनाओं की जानकारी दी गयी।

ब्यूरो पारस नाथ

रोहित कुमार सिंह ने बताया कि हथुआ महाराज के द्वारा यह विद्यालय 1824 ई में बनाया गया था। इस विद्यालय परिसर में एक श्री राम मंदिर भी है। विद्यालय एवं मंदिर का जीर्णोद्धार बी. फॉर नेशन संस्था के द्वारा किया गया है।

विद्यालय स्थित श्री राम मंदिर में यहाँ पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा नियमित सप्ताहिक आरती का आयोजन किया जाएगा, जो हर हफ्ते संपन्न होगी।

इसके साथ साथ हर सप्ताह रामायण, महाभारत, गीता एवं धर्म संबंधित ज्ञान भी बच्चों को दी जाएगी ताकि इनके व्यक्तित्व का और अच्छे चरित्र का निर्माण हो सके।

बी फॉर नेशन ऐसी संस्था है जो गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ हर तरह का तालीम देती है चाहे वह म्यूजिक हो डांस हो कराटे हों ,कंप्यूटर हो इंग्लिश इत्यादि हो। आज का जो कार्यक्रम है, उसमें गरीब बच्चों द्वारा निर्मित दीपावली से संबंधित वस्तुओं को तैयार किया गया है, जिसमें दीपावली का दिया, गुल्लक, डिजायनर दिया इत्यादि का निर्माण किया गया। रिधिमा श्रीवास्तव ने बिहार पत्रिका के ब्यूरो पारस नाथ को बताया कि बच्चे द्वारा बनाये गए मिट्टी की दीये, गुल्लक, डिजाइनर दीये का कल इसी परिसर में स्टाल लगने जा रहा है एवं इनकी बिक्री कि जायेगी।

संस्था ने एक नयी पहल करते हुए गरीब बच्चों के द्वारा बनाई गयी दिवाली सम्बंधित वस्तुओं www.fashionpulp.com के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री के लिए भी मंच प्रदान किया है।

रोहित कुमार सिंह, शिवेंद्र कुमार सिंह, रिधिमा श्रीवास्तव, अमित कुमार इंदु उपाध्य जी लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment