आयुष्मान भवः एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है-विशाल सागर

सदर अस्पताल में आयुष्मान भव’ पहल का हुआ शुभारंभ....

उपायुक्त ने योग्य लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का किया वितरण….

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा आयुष्मान भव’ पहल का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो की ‘आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है। इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावे सदर अस्पताल में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत आयुष्मान भवः पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा शुभारंभ किया गया है। आयुष्मान भवः एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। आगे उन्होंने कहा कि आयुष्मान भवः पखवाड़ा के तहत तीन कार्यक्रम यथा- आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला एवं आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा।

आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 कार्यक्रम के तहत योग्य लाभुकों हेतु नए आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा व स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से घर घर जाकर लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण कराया जाएगा।

आयुष्मान मेला आयुष्मान भवः पख्वादके तहत प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र(HWC), (ग्रामीण+शहरी आयुष) में स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग तथा टेली मेडिसिन की गतिविधि आयुष्मान मेला लगाकर CHO द्वारा की जाएगी, जिसमें प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र को आयुष्मान मेला निम्न तिथियों में लगाया जाना है-

◆प्रथम बुधवार 20.09.2023 को गैर संचारी रोग हेतु
◆प्रथम शुक्रवार 22.09.2023 को सभी संचारी रोग(टीबी, कुष्ठ आदि)हेतु
◆द्वितीय बुधवार 27.09.2023 को मातृ शिशु स्वा० एवं पोषण, नियमित टीकाकरण, पीसीपीएनडीटी जागरूकता हेतु
◆द्वितीय शुक्रवार 29.09.2023 को सिकल सेल अनीमिया, नेत्र जांच, ईएनटी, PVTG स्वास्थ्य जांच, पीसीपीएनडीटी जागरूकता आदि का आयोजन किह जाएगा।

आयुष्मान सभा  इसके तहत दिनांक- 02.10.2023 को गांधी जयंती के अवसर पर इस पखवाड़ा का विधिवत समापन कार्यक्रम होगा। इस सभा मे स्वास्थ्य सम्बंधी चर्चा, आयुष्मान के लाभ, आयुष्मान भवः पखवाड़ा के तहत उत्तम प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ० रंजन सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, डॉ० युगल किशोर चौधरी, एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम नीरज भगत, डीसी सेल से उषा किरण एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।

दहेज नही यह पैसा है, क्या आपका चरित्र भी ऐसा है।

Related posts

Leave a Comment