अनिका इंटरप्राइजेज प्रस्तुत अवधी फ़िल्म करुआ बाबा का मुहूर्त मुंबई के कृष्णा रिकॉर्डिंग स्टूडियो में धूमधाम से किया गया। फिल्म के मुहूर्त गीत का रिकॉर्डिंग लोकप्रिय पार्श्वगायक उदित नारायण ने मधुर शैली में मुहूर्त गीत गाया है। जिसे संगीतबद्ध किया है जाने-माने संगीतकार के रत्नेश मिश्रा ने।
फिल्म के निर्माता हरि प्रकाश मिश्रा हैं। निर्देशक बालकृष्ण सिंह हैं। संगीतकार के रत्नेश मिश्रा व पवन मुराद पुरी हैं। लेखक के मनोज सिंह हैं। गीतकार महेश झा, के रत्नेश, आजाद सिंह, अयाज गोरखपुरी हैं। छायांकन रवि राजपूत, युधिष्ठिर बेहरा का है।
कस्टम डिजाइनर अंकिता राय, पब्लिसिटी डिजाइनर आरिफ अहमद हैं। फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर मनोज टाईगर, केके गोस्वामी, अंशुमान सिंह राजपूत, सान्या सिंह, आदित्य सिंह, श्वेता मिश्रा, सपना सिंह, राज शुक्ला, माधुरी पांडेय, प्रिया, डॉली सिंह, दिलीप यादव, रमेश सिंह, एस के चौहान, कृष्णा जी, राकेश निराला, जानी, संजय जहांगीर, रवि, जानवी संगवान, आदि जानी-मानी गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।
सभी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म की सफलता के लिए कामना की। इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू की जायेगी। फिल्म के कलाकारों का चयन जारी है। यह फिल्म मधुर गीत-संगीत और उम्दा कहानी व चुटीले संवादों से भरपूर है