पटना में ऑटो से चलना हुआ महंगा, अब देना होगा इतना रुपया

पटना: प्रमंडल के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने पटना शहर के ऑटो किराया पुनर्निर्धारण की तैयारी पूरी कर ली है. आसमान छूते पेट्राेल और डीजल की कीमतों से परेशान लोगों के लिए अब ऑटो पर चढ़ना भी महंगा पड़ेगा. महंगाई की मार एक बार फिर लोगों को झेलना पडेगा पटना में ऑटो के किराये में वृद्धि की गई है, वह भी लगभग 30 प्रतिशत. यानी औसतन हर रूट पर चलने वाले ऑटो का किराया पहले से 3 रुपए अधिक देना होगा. इस बाबत डीटीओ पटना की ओर से ऑटो के बढ़े हुए किराये को लेकर एक लेटर भी जारी कर दिया गया है.

बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया है कि 2013 के बाद सरकार की ओर से ऑटो का किराया निर्धारित नहीं किया गया था। सरकार ने 30% ऑटो का किराया बढ़ाया है. ऑटो चालक संघ का कहना है की चुकी आम आदमी भी आर्थिक परेशानी में है इसकी वजह से प्रतिष्ठित स्टॉपेज एक से 3 रुपये तक किराया बढ़ाएंगे

 

Related posts

Leave a Comment