पटना : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के पटना स्थित प्रधान कार्यालय में फ़ाउंडेशन की कोर कमिटी की बैठक की गयी। बैठक में अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत प्रताप के नेतृत्व में अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय कमिटी का गठन किया गया। बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत प्रताप ने राष्ट्रीय कमिटी की घोषणा की। राष्ट्रीय कमिटी में अध्यक्ष के साथ एक महासचिव व तीन सचिव बनाया गया।
विदित हो कि अनुराधा राय को महासचिव, प्रभाकर कुमार पटेल को सचिव ( एडमिन.), आशीष गौरव को सचिव (मीडिया) व रोहित गौरव को सचिव (आई०टी०) के पद पर मनोनित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष प्रशांत प्रताप ने सभी नए पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए सभी देशवासीयों को श्रीकृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी।
महासचिव अनुराधा राय बैठक में गुजरात से वर्चुअल रूप में उपस्थित हुई। उन्होंने कहा की अत्तुनिया फ़ाउंडेशन अभी तक सिर्फ़ बिहार में चल रहा है लेकिन अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के पथ पर कार्य किया जाएगा।
वहीं सचिव प्रभाकर कुमार पटेल ने कहा की आज पूरे बिहार में जो अत्तुनिया फ़ाउंडेशन की पहचान है वो प्रशांत प्रताप जी की कठिन परिश्रम का देन है। हमें पूर्ण विश्वास है की प्रताप जी के कुशल नेतृत्व में अत्तुनिया देश के अन्य प्रदेश में कार्य करने में सफल रहेगी।
जबकि सचिव आशीष गौरव और रोहित गौरव ने कहा की प्रशांत प्रताप जी लोकप्रिय सोशल लीडर हैं और वे हमेशा से ही समाज के कल्याण हेतु कार्य करते रहते हैं हम उनके हाथों को मज़बूत करने का काम करेंगे।