बीजेपी प्रवक्ता पर हमला ने फिर से कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

मुंगेर: सरकार और प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद राज्य अपराधियों का कहर कम होता नहीं दिख रहा है. मुंगेर में आज अपराधियों द्वारा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शमशी पर किये गए हमले के बाद प्रशासन पर फिर से सवालिया निशान खड़े हो गए हों. मुंगेर जिले के सफिया सराय ओपी के कुछ ही दूरी पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शमशी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. इस हमले में प्रोफ़ेसर शमशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनके सिर के पीछे भाग और पेट में गोली लगी. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उन्हें सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

जख्मी प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता का इलाज कर रहे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि सिटी स्कैन किया जा रहा है. शीघ्र पता चल जाएगा गोली अंदर है या बाहर निकल गई है. वही घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन मुंगेर डॉ अजय कुमार भारती भी सदर अस्पताल मुंगेर पहुंच कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक प्रोफ़ेसर शमशी के सिर के पीछे फंसी गोली नहीं निकलने के कारण चिकित्सकों ने पटना रेफर किया है. वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि सफिया सराय के आसपास सड़क पर घटना घटी है. प्रोफेसर सह प्रदेश प्रवक्ता पर जान लेने की नियत से यह हमला हुआ है. प्रदेश प्रवक्ता मुंगेर आईटीसी यूनियन के अध्यक्ष हैं, साथ ही साथ इवनिंग कॉलेज जमालपुर में प्रोफेसर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *