कम से कम एक रात बाढ पीड़ितों के साथ गुजार कर दिखाये राजद सुप्रीमों – दानिश रिजवान| जीतनराम मांझी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किया राहत सामग्री का वितरण|

IMG-20160825-WA0241IMG-20160825-WA0242पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी के निर्देश पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा दानिश रिजवान के नेतृत्व में भोजपुर के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का का वितरण किया गया।बाढ पीड़ित परिवार को जहाँ चूड़ा, गुड, मोमबत्ती एवं माचिस दिया गया वहीं बच्चों के लिए बिस्कुट एवं चाकलेट वितरित किए गया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा दानिश रिजवान ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि एक तरफ़ जहा बिहार के 25 लाख लोग बाढ के चपेट में हैं लगभग सवा सौ लोगों की बाढ से मौत हो गई है वही दुसरी तरफ़ मुख्यमंत्री दिल्ली में पुस्तक का विमोचन करने में व्यस्त हैं। पार्टी प्रवक्ता ने लालू यादव के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि गंगा मैया ने आपके दरवाज़े पर आकर आपको आशीर्वाद दिया है। डा दानिश ने कहा कि अगर राजद सुप्रीमो को बाढ इतना ही अच्छा लग रहा है तो कम से कम रात अपने परिवार के साथ बाढ पीड़ितों के साथ गुज़ार कर दिखाए।
राहत वितरण के वक़्त भाजपा नेता विभू जैन, रितेश राज, रितेश वर्मा, यासीन मलिक, अमर, राजू यादव, विशाल सिंह, सुधांशु ओझा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें।

Related posts

Leave a Comment