नशा खूरानी एवं साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं जमालपुर के कलाकार- अमृतेन्दु शेखर ठाकुर

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2023 के अवसर पर रेल यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं जमालपुर के कलाकार।श्रावणी मेला में कांवरियों के भेष में कई अपराधी गिरोह सक्रिय हो जाते हैं।

ऐसे में रेल पुलिस पटना द्वारा नशा खुरानी एवं साइबर क्राइम के प्रति रेल यात्रियों एवं आम जनों में जागरूकता फैलाए जाने के उद्देश्य से पटना जंक्शन राजेंद्र नगर टर्मिनल दानापुर जंक्शन पाटलिपुत्र जंक्शन आदि रेलवे स्टेशनों पर उत्सव नाटक संस्थान जमालपुर के संयोजक रवि भूषण वर्मा के सहयोग से 4 रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को जागरूक किया गया। जिस में 2 नाटक की प्रस्तुति की गई।

नशे पर प्रहार बोल जमुरे बोल साइबर क्राइम दोनों नाटक को देखकर के रेल यात्रियों ने कलाकारों के हौसला अफजाई के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का सम्मान बढ़ाया। नाटक देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिसे संभालने के लिए रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवान काफी मुस्तैद दिखे। अमृतेन्दु शेखर ठाकुर, रेल पुलिस अधीक्षक, पटना ने सभी कलाकारों हौसला अफजाई एवं मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य पारितोषिक एवं विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस नाटक में मुख्य कलाकार रवि भूषण वर्मा, कार्यक्रम संयोजक नवीन वर्मा, राजीव रंजन राय, आरके पूनम, संजीत कुमार, शशी सिंह सारे कलाकारों की भूमिका काफी सराहनीय रही। रेल पुलिस पटना द्वारा कुछ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साईं अवेक साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गुम हुए मोबाइल को वापस करने के लिए जिनका सनहा दर्ज हुआ है। ऑपरेशन खुशी अपराधियों को धरपकड़ के लिए ऑपरेशन क्लीन आदि की जानकारी दी गई।

रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवरिया के भेष में अपराधी लोग काफी सक्रिय यह लोग रेल यात्रियों को नशा खुरानी एवं साइबर क्राइम का शिकार बना लेते हैं। ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से सतर्क एवं सजग रहने की जरूरत है। रेल पुलिस अधीक्षक पटना ने बताया कि निरंतर हमारा जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है। रेल पुलिस पटना आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमृतेन्दु शेखर ठाकुर, रेल पुलिस अधीक्षक पटना, सुशांत सरोज चंचल (हेड क्वार्टर, डीएसपी रेल) भावना वर्मा, (डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, रेल, पटना), परिमल कुमार पांडे, (डीएसपी, पूर्वी रेल, पटना) कार्यक्रम के सफल संचालन में गोपाल मंडल, थानाध्यक्ष पटना जंक्शन, रणधीर कुमार, (थाना अध्यक्ष, दानापुर जंक्शन), विनोद राम, (थानाध्यक्ष, पाटलिपुत्र जंक्शन), संतोष कुमार, (थानाध्यक्ष, राजेंद्र नगर टर्मिनल) इन सभी थानाध्यक्ष की भूमिका भी काफी सराहनीय रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *