पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभागए बिहार सरकार के द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोगए पटना द्वारा आयोजित प्रथम इण्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के आधार पर राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों की कोटिवार सूची उपलब्ध कराई गई है जिसमें से 165 अभ्यर्थियों को पटना जिला आवंटित किया गया है।
राजस्व कर्मचारी के नियुक्ति प्राधिकार जिला पदाधिकारी हैं। जिला पदाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए सभी सफ ल अभ्यर्थियों के वांछित कागजातों के सत्यापन हेतु समाचार पत्रों में विज्ञापन सभी माध्यमों से सूचना दी गई थी। इसके आलोक में 10 अगस्त से 16 अगस्त तक सफ ल अभ्यर्थियों के वांछित कागजातों का सत्यापन किया गया। 165 अभ्यर्थियों में से 153 अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों को सत्यापन के लिए उपस्थित हुए।
इन 153 अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित प्रमाण पत्रों के जांचोपरांत एवं प्राप्त शपथ पत्र के आधार पर राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हेतु औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सफ ल अभ्यर्थियों को राजस्व कर्मचारी वर्ग 3 के पद पर नियुक्त किया गया है। उपर्युक्त राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति अस्थाई होगी। भविष्य में किसी समय यदि यह पाया जायेगा कि अभ्यर्थी द्वारा धोखाधड़ी या जालसाजी कर परीक्षा में सफ लता प्राप्त की गई है तो नियुक्ति रद्द करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी और उनके विरूद्ध आपराधिक मुकदमा भी चलाया जायेगा।
योगदान के समय अभ्यर्थियों को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण.पत्र प्रस्तुत करना होगा। योगदान के समय अभ्यर्थियों को दहेज नहीं लेने एवं देने संबंधी घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।