अनुपम मुहिम के तहत महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म और इस दौरान साफ – सफाई रखने के लिए जागरुकता

बिहार पत्रिका /मानस कपुर पटना

आज  पटना  के कुम्हरार पार्क के नजदीक स्थित झोपड़पट्टी में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की राष्ट्रीय महिला प्रभारी व सामजसेविका श्रीमती अनुपम झा और श्रीमती आशा जी के द्वारा अनुपम मुहिम के तहत महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म और इस दौरान साफ – सफाई रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया और महिलाओं/लड़कियों के बीच 50 सैनिटरी नैपकीन भी वितरण की गई.!

इस अनुपम मुहिम के तहत बिहार के कई जिलों में मासिक धर्म पर जागरूकता अभियान व सैनिटरी नैपकिन का वितरण निरंतर जारी है।

ये मुहिम विगत 2 वर्षों से जारी है , इस मुहिम के तहत काफी महिलाओं/लड़कियों को जागरूक किया गया है और जागरूक करने की प्रकिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *