आज पटना के अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ रिहैबलिटेशन सेंटर में यूके के प्रसिद्ध डॉ एस. सी. हेल्दर ने लाइव ऑपरेशन सेशन किया , जिसे पटना के कई सम्मानित डॉक्टर्स ने सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम इसे देखा.. इस अवसर पद्मश्री डॉ आर. एन. सिंह , और डॉ आशीष सिंह मौजूद रहे.
वही दुसरी ओर सुप्रसिद्ध आर्थों सर्जन डॉ आशीष सिंह ने बताया की.. आज कल मेडिकल साइंस में रोज नित्य आविष्कार हो रहे, जिससे मरीजों को इसका व्यापक लाभ मिलता जा रहा है.. इसी क्रम में ए. आई. ओ. आर में हम विश्वस्तरीय मेडिकल टेक्नोलॉजी युक्त मेडिकल उपकरण सहित सुविधा देते आ रहे हैं.. वही उन्होने बताया
डॉ एस. सी. हेल्दर यूके के प्रसिध्द आर्थों सर्जन और अपनी हेलीफेक्स नाम से नई टेक्नोलोजी को देश भी लाये है, और बिहार इस तरह पहली बार प्रयोग हो रहा है..
इसे कूल्हा प्रत्यारोपण सहित कई बीमारियों के निदान में सहायता होगी..
इस अवसर आर्थो से जुड़े कई विशेषज्ञ ने इस खास कार्यक्रम हिस्सा लिया ..