बुधवार को अनुमंडल पटना सिटी में जय बेटी अभियान के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दुर्गा पूजा के अवसर पर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में माँग की गयी की श्रद्धालुओं के लिये चलन्त शौचालय, मुख्य राजमार्ग एवं पूजा पंडाल मे cctv कैमरा एवं गलियो मे पुलिस गस्ती को तेज करने की माँग की गयी।
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने चलन्त शौचालय के माँग पर तुरंत स्वीकृति प्रदान करने के लिये अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रौशन से अनुशंसा की। इस शिस्टमंडल मे संजय कुमार, कन्हाई पटेल,विनय कुमार बिट्टू, प्रकाश गुप्ता, मनीष चन्द्रवंशी, कृष्णा पटेल एवं राजा पटेल शामिल थें।