पटना : पैशन पावर्ड बाई प्रोफेशनलिज्म (पी 3) संस्था का वार्षिक समारोह “कलरव ” स्थानीय बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष संतोष जी के स्वागत भाषण से किया गया तथा मंच का संचालन बिरजू जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय मंत्री (ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार) डॉ. अशोक चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था की बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सतत सहयोग देने का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम में खिलखिलाहट रेनबोहोम की बच्चियों द्वारा फ्यूज़न डांस, लोक नृत्य, कराटे के प्रदर्शन के साथ खिलखिलाहट रेनबो होम में बिताई गयी अपनी जीवनी भी बच्चियों द्वारा साझा की गई। कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ बच्चियों के हाथों से बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगायी गई एवं बच्चों के हाथों से डिजाईन किया गया साथ ही 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया जिसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों एवं शामिल संस्थाओ द्वारा सराहा गया। पी 3 संस्था के सचिव साकेत प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष ललिता सिंह, सदस्य रीता, नीलू, सुनार्मा, प्रियंका, निर्मला,बबिता, जगरानी एवं खिलखिलाहट रेनबोहोम के बच्चे, बच्चियों के अभिभावक सहित पी 3 से जुडी अन्य संस्थाएं जैसे – दिशा से राखी, इजाद से अख्तरी बेगम, निनाद से नीलम चौधरी, सी.एन.एल.यु.(सी.आर.सी) से डॉ.चन्दन, आदित्य विज़न, पारस एच.एम.आर.आई, आस्था बुटीक, वैशाली मार्केटिंग, सोनी सेंटर, गुलमोहर मैत्री, ओम शिव टेस्ट हाउस, तरुशी, मोजिनिज, अगस्त्य फाउंडेशन, रेनबो फाउंडेशन इंडिया, ज्ञान विज्ञान समिति, विकासार्थ के सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चियों द्वारा रचित “नन्ही सी दुनिया” त्रैमासिक पत्रिका की घोषणा भी की गयी। साथ ही इस संस्थान से निकले हुए वो बच्चियां जो अपनी पढ़ाई जारी रखी हुई है एवं वो बच्चियाँ जो अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा कर रही है उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति संस्था की प्रोजेक्ट इंचार्ज विशाखा कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
Related posts
-
घर-घर डिजिटल शिक्षा पहुंचाएगी इंडस टावर्स लि. की डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन वैन
झारखंड सरकार की सचिव विप्रा भाल ने किया वैन का उद्घाटन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों... -
बालिकाओं के अनैतिक व्यापार के विरुद्ध जन जागरुकता के उद्देश्य से शार्ट फिल्म ‘अंधेरे में एक किरण’ की शूटिंग पूरी
छपरा 03 दिसम्बर 2024। डालसा सारण द्वारा सारण पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रस्तुत... -
कैंसर का अब लगेगा जल्द पता, स्ट्रैंड के नए जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर की हुई शुरूआत
• स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। • 33,000 वर्ग फीट...