अनिल सम्राट ने गया तेजस्वी यादव के लिए गाना ‘तेजस्वी राज’, अब हुआ वायरल

हाल ही में बिहार की राजनीति में हुए सत्ता परिवर्तन का जश्न लालू यादव की पार्टी के नेताओं और समर्थकों में खूब देखने मिल रहा है। इसी जश्न में भोजपुर स्थानीय निकाय क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार रहे भोजपुरी फिल्मों के स्टार अनिल सम्राट ने भोजपुरी गाना ‘तेजस्वी राज’ लेकर आए हैं। यह गाना आज आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और रिलीज के साथ खूब वायरल भी हो रहा है।

इस गाने के लिरिक्स मशहूर गीतकार पवन पांडेय ने तैयार किया है, जो बेहद खूबसूरत और झूमने को मजबूर कर देने वाला है। पवन पांडेय ने इस गाने के लिरिक्स में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया है और देशभर में बदलाव के संकेत की ओर इशारा किया है, जिसे अनिल सम्राट के खूबसूरत आवाज में रिकार्ड किया गया है।

लिंक : https://youtu.be/Pjc5GS7NO4k

गाना ‘तेजस्वी राज’ बिहार में महागठबंधन वाली नई सरकार के जश्न में बना गाना है, जिसको लेकर सिंगर अनिल सम्राट ने कहा कि यह गाना लोकगीत के फॉर्म में हैं, जो जन – जन के मन की आवाज है। आज प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों से जूझ रही है। ऐसे में उनकी एक मात्र उम्मीद अब तेजस्वी यादव बनकर उभरे हैं। जनता को उनसे उम्मीद के साथ भरोसा भी है। यही वजह है कि तेजस्वी यादव की प्रदेश की सत्ता में वापसी से विरोधी घबराए हुए हैं, लेकिन जनता में हर्ष है और तेजस्वी यादव से आश है। क्योंकि वे युवा हैं और उनमें प्रदेश के विकास का विजन है, जो प्रदेश की तकदीर बदल देगा। ऐसे जन नेता के लिए हम एक छोटा सा गाना लेकर आए  हैं, उम्मीद है सभी पसंद करेंगे।

पवन पांडेय ने कहा कि बिहार की धरती लोकतंत्र की धरती है और ऐसे में तेजस्वी का तेज अलोकतांत्रिक लोगों की मंशा को कभी पूरा नहीं होने देगा। उनके सत्ता में आने से जो आस जनता में बंधी हैं, इस गाने में लोगों को वही मिलने वाला है। इस गाने में संगीत शंकर सिंह ने दिया है और डिजिटल हेड विक्की यादव – प्रोड्यूसर मनोज मिश्रा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *