पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेता जब से बेरोजगार हुए हैं व्याकुलता, बौखलाहट में गड़बड़ लोगो और माफि याओं का साथ लेकर राजनीतिक यात्रा कर रहे हैं।
खगडिय़ा मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष ने यात्रा के लिए जिस माफि या का सहारा लेकर बिहार में अपने राजनीतिक कार्यक्रम और यात्रा कर रहे है उससे यह दर्शाता है कि भाजपा भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का रूप देना चाहती है। माफियाओं का संरक्षण लेकर राज्य की राजनीति को प्रदूषित करने के अभियान में लग गई है। इन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि भ्रष्टाचार पर बात करने वाले कहां हैं मोदी जी।
कहाँ है इनकी जाँच एजेन्सी। क्या यह जांच एजेंसियां सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के लिए इस्तेमाल की जाती रहेगी या इन माफि याओं का सहारा लेने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद से भी सवाल पूछने का काम करेगी कि आखिर माफिया का संरक्षण लेकर और राज्य में कैसी राजनीति भाजपा करना चाहती हैं।
एजाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद की राजनीति कर रही है यह स्पष्ट है कि भाजपा सत्ता से बेदखल होने के बाद बेचैनियों और बौखलाहट में है। और कहीं ना कहीं भ्रष्टाचारियों और माफियाओं का संरक्षण लेकर बिहार में भीड़ जुटाने और यात्रा करने के लिए उनके पैसे का इस्तेमाल कर रही है। क्या भाजपा का यही सुचिता की राजनीति है।