अनंत सिंह के खिलाफ दाखिल हो गई चार्जशीट, दोहरे हत्याकांड की साजिश रचने के मामले में
आपको बता दें कि कुख्यात अपराधी भोला सिंह और उसके भाई की हत्या की साजिश रची गई थी. दोनों की हत्या करने के लिए शार्प शूटर्स को पंडारक भेजा गया था. लेकिन सभी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे. जिसके बाद दोहरे हत्याकांड की साजिश रचने की बात सामने आई थी. इसी केस से जुड़ा हुआ अनंत सिंह का एक ऑडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद पटना में सरदार पटेल भवन पहुंच कर उन्हें एफएसएल की जांच के लिए अपनी आवाज का सैंपल देना पड़ा था।एफएसएल की रिर्पोट में वायरल हुए ऑडियो से उनकी आवाज भी मैच कर गई थी. पुलिस ने जो चार्जशीट आज दाखिल किया है, उसमें वायरल ऑडियो के साथ ही उसकी एफएसएल रिपोर्ट भी दाखिल की है. आपको बता दें कि पंडारक थाने की पुलिस ने इस मामले में केस नंबर 75/19 दर्ज किया था. इसमें अनंत सिंह और उनके करीबी लल्लू मुखिया समेत कुल 9 लोग आरोपी हैं।आज जो चार्जशीट पुलिस ने दाखिल की है, वो इस केस का दूसरा चार्जशीट है. इससे पहले लल्लू मुखिया समेत 6 अपराधियों के खिलाफ पहली चार्जशीट बाढ़ कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है. अनंत सिंह इस केस के 7वें आरोपी हैं.
— इन दोनों की संपत्ति होगी कुर्क:
इस केस में 8वां आरोपी पंडारक का उदय यादव और 9वां आरोपी पटना के बुद्धा कॉलोनी का विकास सिंह है. ये दोनों अब भी फरार हैं. पटना पुलिस की मानें तो फरार चल रहे इन दोनों आरोपियों की संपत्ती अगले—तीन चार दिनों के अंदर जब्त की जाएगी. बाढ़ कोर्ट से इन दोनों की संपत्ति को जब्त करने का आर्डर मिल गया है. इस केस में तीसरा और फाइनल चार्जशीट भी दाखिल होगा, जो उदय और विकास के खिलाफ होगा।
साभार अमित जायसवाल