बिहार दौरे से पहले विशेष राज्य का दर्जा की घोषणा करें अमित शाह

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से पहले बिहार के लोगों की वास्तविक प्रश्नों और मुद्दों को पूरा करने के लिए इसे अमलीजामा पहनाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सीमांचल और मिथिलांचल इलाके में जो बाढ़ की समस्या है उसके स्थायी निदान के लिए केंद्र सरकार की ओर से कौन सा उपाय किया जा रहा है ये बताने की कृपा करेगें। साथ ही साथ इन इलाकों में बाढ़ पीडि़तों के बीच केंद्रीय सहायता की राशि अब तक क्यों नहीं भेजी गई है क्या इसी तरह से सौतेला व्यवहार होते रहेगा।

सीमांचल के इलाकों में चाय ,अनानास की खेती,कई तरह के मसाले , हल्दी और सब्जी की खेती इस ईलाके की आथिर्क उन्नति के साथ साथ युवाओं को रोजगार के साथ उन्हे आर्थिक रूप मजबूत होने का ये बड़ा साधन है क्योंकि बड़े बाजार भी नजदीक में ही उपलब्ध हो जाता है जो इस इलाके की तरक्की के लिए एक बड़ा आधार है। बिहार दौरे से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की घोषणा करें।

साथ ही साथ पूरे देश में जो दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था उसे पूरा करने की ओर केंद्र सरकार कदम क्यों नहीं बढ़ाया। महंगाई ,बेरोजगारी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री कब अपनी इच्छा शक्ति को जागृत करेंगे। अफ सोस की बात है कि सीमांचल इलाके के दौरा के लिए भाजपा की ओर से जो खाका बनाया गया है उसमें इसे इलाके की तरक्की का कोई सोच और एजेंडा नहीं है बल्कि कहीं ना कहीं इस इलाके में भाजपा के लिए राजनीतिक आधार तैयार करने के उद्देश्य में भाजपा के एजेंडा को आगे रखना चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *