जम्मू-कश्मीर में अपने तीन दिन के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार 25 अक्टूबर को अपने दौरे के आखिरी दिन श्रीनगर में कहा कि पीएम मोदी का दिल जम्मू-कश्मीर में बसता है। हर वक्त यहां का जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त के बाद अगर कर्फ्यू न लगाते और इंटरनेट बंद नहीं करते तो कश्मीर का युवा ही मरता। कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया जाता है। कश्मीर की जनता का भी उतना ही अधिकार है जितना हमारा है। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का हर स्तर लाभ मिलना चाहिए।
कश्मीर की शांति को कोई नहीं बिगाड़ सकता
शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जनसभा को संबोधित करत हुए गृहमंत्री ने कश्मीर के नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब कोई भी ताकत यहां की शांति और जारी विकास योजनाओं को रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि अब आप लोग अपने दिन से डर को बाहर निकाल दें। कश्मीर की शांति और विकास को अब कोई नहीं बिगाड़ सकता। पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास तेजी से बढ़ेगा। इस प्रक्रिया में किसी को भी खलल डालने नहीं दी जाएगी।
नया कश्मीर आपके सामने
इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि मैं आज कश्मीर के युवाओं से अपील करने आया हूं कि जिन्होंने आपके हाथ में पत्थर पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया? जिन्होंने आपके हाथ में हथियार पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया? उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए कश्मीर के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। आज नया कश्मीर आपके सामने है।