संकट की घड़ी में अमेरिका ने छोड़ा साथ वैक्सीन बनाने का कच्चा सामान देने से साफ इनकार

वॉशिंगटन, अप्रैल 24: अमेरिका ने मुश्किल घड़ी में भारत का साथ छोड़ दिया है। इस वक्त जब देश को कोरोना वायरस से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है, उस वक्त अमेरिका ने भारत के साथ बड़ी दगाबाजी की है। अमेरिका ने भारत को वैक्सीन बनाने का कच्चा सामान देने से साफ मना कर दिया है। यानि, भारत को कोरोना वायरल का वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा सामान अमेरिका नहीं देगा। अमेरिका का ये फैसला भारत के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि, भारत में अभी 3 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हर दिन आ रहे हैं और भारत सरकार की कोशिश है कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को काफी तेजी से चलाया जाए ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

वैक्सीन पर अमेरिका की दगाबाजी!

अमेरिका भारत को अपना दोस्त और रणनीतिक साझेदार कहता है मगर इस वक्त जब भारत की स्थिति पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खराब है, अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, डॉक्टर और दवाइयों के लिए भागादौरी मची हुई है, वहीं वैक्सीन बनाने में भी कई दिक्कतें सामने आ रही हैं। सबसे बड़ी दिक्कत रॉ मैटेरियल को लेकर है। वैक्सीन बनाने में पूरी दुनिया में भारत का पहला स्थान है, लेकिन भारत में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां कच्चा सामान दूसरे देशों से खरीदती हैं। वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा सामान अमेरिका से आता है लेकिन अमेरिका ने वैक्सीन बनाने का कच्चा सामान भारत को देने से मना कर दिया है। अमेरिका ने कच्चे माल की सप्लाई पर प्रतिबंध लगा रखा है, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी पड़ सकती है।

Corona Vaccine: US का India को वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा माल देने से इनकार | वनइंडिया हिंदी

पाबंदी हटाने की भारत की मांग

भारत ने वैक्सीन बनाने के लिए कुछ बेहद जरूरी सामानों की सप्लाई से बैन हटाने के लिए अमेरिका से कई बार अपील की है लेकिन अमेरिका ने साफ कह दिया है कि वो फिलहाल भारत को वैक्सीन बनाने का कच्चा माल नहीं देगा। व्हाइट हाइस ने एक बार फिर कहा है कि इस वक्त बाइडेन प्रशासन का पहला लक्ष्य अमेरिका है लिहाजाअमेरिका अभी भारत को वैक्सीन बनाने का सामान एक्सपोर्ट नहीं करेगा।

भारत ने की थी मदद

याद करिए पिछला साल क्या हुआ था। अमेरिका में कोरोना वायरय जब पिछले साल सैकड़ों लोगों को डेली मार रहा था उस वक्त भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन जब अमेरिका ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा मांगी तो भारत ने पाबंदी हटाकर अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा निर्यात की थी। लेकिन अभी जब भारत को जरूरत है तो अमेरिका ने भारत को मदद देने से इनकार कर दिया है। अमेरिका ने भले ही सबसे पहले अपने नागरिकों को वैक्सीन लगाने का हवाला दिया है लेकिन खुद बाइडेन प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास जरूरत से ज्यादा वैक्सीन मौजूद है।

व्हाइट हाउस का साफ इनकार

 

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता नेड प्राइस से एक बार फिर से सवाल पूछा गया कि बाइडन प्रशासन ने भारत को टीका बनाने के सामान की सप्लाई निर्यात करने को लेकर क्या फैसला लिया है, इस बार व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने साफ कह दिया है कि ‘इस वक्त अमेरिका अपने लोगों को देख रहा है और अमेरिकी जनता बाइडेन प्रशासन के लिए प्राथमिकता रखते हैं, इसीलिए अमेरिका अभी अपने नागरिकों को वैक्सीनेट करने में लगा हुआ है।’ व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने सवाल का जबाव देते हुए कहा कि ‘अमेरिका ने कई वजहों से रोक लगा रखी है। पहली वजह तो साफ है कि अमेरिका में अभी टीकाकरण अभियान जारी है और हमारे लिए हमारे नागरिक सबसे पहले हैं। दूसरी वजह ये है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से सबसे ज्यादा अमेरिकन मारे गये हैं। अमेरिका में साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है और करोड़ों अमेरिकी संक्रमित हुए हैं, लिहाजा हम सभी अमेरिकी की जान बचाने में लगे हुए हैं।

Related posts

Leave a Comment