पटना 23 अप्रैल 2021 राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रवक्ता एजाज अहमद के सबसे छोटे फरजंद (पुत्र) मोहम्मद अमान अहमद और छोटा भतीजा रिशान अहमद ने आठ साल की उम्र में पूरे तकवा और परहेजगारी के साथ रमजान उल मुबारक का रोजा रखा और नमाज भी पढ़ी। मालूम हो कि आठ साल की उम्र में ही इन दोनों ने कुरान शरीफ भी मुकम्मल की है। दोनों ने जुम्मा के नमाज के वक्त दुआ में कोरोना वायरस जैसी वबा से पूरे दुनिया सहित भारत तथा सुबा बिहार के लोगों को निजात मिले इसके लिए अपने वालिद- वाल्दा और भाई -बहनों के साथ के साथ मुल्क की सलामती बनी रहे इसके लिये दुआ मांगी।
रोजा रखने पर अहले खानदान के लोगों ने खुशी जाहिर की और सभी ने मिलकर इन दोनों की हौसला अफजाई की। सभी दोस्तों और जानने वालों से कहा कि इन दोनों के लिए आप सभी दुआ करें कि इल्म का बड़ा हो और अल्लाह पाक इन दोनों को सेहत और तंदुरुस्ती के साथ हर सोबै मे आगे बढ़े ।
इस मौके पर एजाज अहमद ने दोनों के रोजा रखने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अल्लाह पाक हर बला और हर तरह के मामलात से मुल्क और सुबा बिहार के लोगों को महफूज रखे साथ ही इन दोनों को हौसला अफजाई के लिए इनामात से भी नवाजा और घर के सभी लोगों ने इन दोनों की हिम्मत की तारीफ की।