मास्क चेकिंग के साथ ही जागरुकता अभियान चलाएं अधिकारी-आयुक्त

पटना। कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। जिलावार समीक्षा मे पाया गया कि मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु सभी जिलों में धाबा दल का गठन कर मास्क चेकिंग का अभियान सतत रूप से जारी है। सभी 6 जिलों में कुल 225 धाबा दल गठित हैं जिसके द्वारा भीड़ भाड़ क्षेत्रों में अभियान चलाकर मास्क का उपयोग कराने हेतु सघन चेकिंग अभियान जारी है। 19 जनवरी तक 29877 लोगों से 2257680 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई। जनवरी माह के 19 तारीख तक 4045 दुकानों तथा 11 502 वाहनों की जांच की गई। 188 दुकानों को सील किया गया है तथा 74 वाहनों को जब्त किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि सावधानी ही बचाव है इसलिए लोगों को सजग रहने ,सतर्क रहने तथा सावधान रहने के साथ-साथ पैनिक नहीं करने संबंधी जागरूकता चलाने का निर्देश दिया। मास्क चेकिंग के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि वर्तमान दौर में लोगों को संक्रमण से बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि शादी विवाह के सीजन के दौरान खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु शादी-विवाह के सीजन के दौरान बाजारों में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों की संभावित भीड़ के मद्देनजर सभी व्यक्तियों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किए जाने हेतु विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर के डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *